प्रयागराज पुलिस की खुशी टीम अभियान के तहत परिवार वालों को मिली खुशी
क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज रत्नेश सिंह
के आदेशानुसार टीम के द्वारा खोए हुए बच्चों, घर से भागे हुए बच्चे तथा उनको भगाए जाने पर जो बच्चे इस टीम को रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बालगृह, मार्केट में या कही भी स्थान पर मिल जाते है उन्हें टीम के द्वारा उनके घर का पता लगाकर उन्हें उनके माता पिता से मिलवाते है | दिनांक 02/01/2020 को टीम बालगृह खुल्दाबाद प्रयागराज में पहुंच कर बच्चों से उनके घर के बारे में बातचीत की गई जिसमें एक लडका जिसका नाम गौरव कुमार पिता गुड्डू चौधरी माता रीना देवी पता चकुसेन मोहल्ला खुशरूपुर, पटना बता रहा था लड़के की उम्र लगभग 9.वर्ष थी और बताया कि उसे इलाहाबाद स्टेशन से चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा यहा लाया गया मुझे अपने घर की बहुत याद आ रही है मुझे मेरे घर जाना है तब टीम द्वारा खुशरूपुर थाने पर बात किया गया तो जानकारी मिली कि इस लडके की गुमशदगी दर्ज है फिर टीम ने बालक के माता पिता का फोन नम्बर लिया और बात की तो मॉ ने बताया कि हॉ सर मेरा लड़का 20 दिन से मिल नही रहा है और बताया कि मैने ही इसे ज्यादा खेलने के लिए डॉट दिया और ये गुस्से में घर से भाग गया ,सर हमे हमारा लड़का कहॉ मिलेगा तब टीम ने इलाहाबाद स्टेशन का पता दिया और आज दिनांक 03/01/2020 को टीम उसकी मॉ से मिली और बालगृह खुल्दाबाद ले जाकर उन्हें उनके बेटे गौरव से मिलवाया | मॉ, बेटे मिलकर बहुत खुश हुए और बालक के परिजन ने इस टीम के सदस्य उपनिरीक्षक कामता प्रसाद, का0 विजय कुमार, का0यशवन्त सिंह व म0का0 लक्ष्मी सिंह, म0का0 पूजा यादव, म0का0 कविता को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और पूरे पुलिस परिवार के प्रति भरोसा व्यक्त किया |