लखनऊ
एसपी सिटी और एसपी देहात के पद पर आईपीएस की तैनाती पर भारत सरकार का एतराज
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
सीनियर ड्यूटी पोस्ट में 70 से अधिक अफसरों की नहीं की जा सकती तैनाती
लेकिन यूपी में 98 आईपीएस हैं तैनात
एसडीपी के निर्धारित 280 पदों के 25 फ़ीसदी में एक्स काडर पोस्ट की होती तैनाती
एक्स काडर पोस्ट में सिर्फ 70 आईपीएस अफसरों के लिए है
तमाम जिलों में आईपीएस किए गए पीपीएस अफसरों के पदों पर तैनात
आईपीएस अफसरों को मिली मानक से अधिक फील्ड में पोस्टिंग
गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जताया एतराज