दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद तनाव, UP के छह जिलों में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद

देश की राजधानी दिल्ली के आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर रविवार को छात्रों और राजनेताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने इन्हें हटाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया और भीड़ ने करीब आधा दर्जन बसों में आग लगा दी। इस हिंसक विरोध के चलते उत्तर प्रदेश के छह जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। जबकि अलीगढ़ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इसके अलावा अलीगढ़, बनारस और यूपी की राजधानी लखनऊ में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया। 



पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल


वहीं पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे है। जामिया मिलिय यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा, छात्रों के साथ हुए व्यवहार से मैं दुखी हूं। मैं अपने छात्रों को यह बताना चाहती हूं कि इस लड़ाई में वे अकेले नहीं हैं. मैं उनके साथ हूं. मैं यह मामला आगे तक ले जाऊंगी। वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ एक छात्र ने शर्ट निकालकर घुटने के बल बैठकर प्रदर्शन किया।


छात्र का कहना है कि उसने अपनी शर्ट इसलिए निकाल दी, ताकि पुलिस आकर उसे मारे। हालांकि थोड़ी देर तक समझाने के बाद उसने अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया।  पुलिस कार्रवाई के विरोध में केरल में प्रदर्शन
पुलिस की कार्रवाई के विरोध में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) तथा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं ने मध्यरात्रि में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित राजभवन की ओर जुलूस निकाला तथा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया।