छपार में एसबीआई बैंक में डकैती का प्रयास बंदूक लूटकर बदमाश हुए फरार छानबीन जारी छपार मुजफ्फरनगर 2 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर के कोतवाली छपार क्षेत्र के एन एच -58 पर स्थित बदमाशों द्वारा डकैती का प्रयास हुआ विफल बरला गांव में एसबीआई बैंक की शाखा में मध्य रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों ने नकब लगाकर स्ट्रांग रूम में चोरी का प्रयास किया तथा बैंक की तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया असफल होने पर बदमाश स्ट्रांग रूम में रखी दुनाली बंदूक व कुछ कारतूस लेकर फरार हो गए बदमाशों ने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के भी तार काट डालें सुबह जब बैंक कर्मचारी ने बैंक खोला तब उन्हें पता चला की नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया गया है तुरंत बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना छपार पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर छपार पुलिस ने बारीकी से छानबीन की तथा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला सूचना पर फॉरेंसिक लैब की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम, एस पी सिटी सतपाल अंतिल सीओ सदर कुलदीप कुमार मौके पर पहुंच गए तथा बारीकी से घटना की जानकारी ली तथा छानबीन की गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए थे जिसके तहत सभी बैंक कर्मियों को बैको की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए निर्देशित किया गया था बरला गांव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई नकाब जेनी को लेकर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने कहा कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है तथा बहुत जल्द घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे नकब की बराबर मे दिवार को बदमाशों ने पुरानी ईटों से दुबारा लगाया गया हैं ओर अगले दिन घटना को अनजाम दिया गया है उन्होंने कहा की बैंकों की सुरक्षा को और पुख्ता किया जाएगा ज्ञात रहे कि स्टेट बैंक बरला पर रात्रि के समय कोई भी चौकीदार नहीं रहा था और ना ही ए टी एम चालू रहता
छपार में एसबीआई बैंक में डकैती का प्रयास बंदूक लूटकर बदमाश हुए फरार छानबीन जारी